पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित रजौली के 170 विद्यालयों के शिक्षकों की सूची जारी – नवादा |

नवादा: जिले के शिक्षा विभाग में फैली भ्रष्टाचार व मनमानी का शिकार रजौली प्रखंड के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित कुल 170 विद्यालयों की सहायक शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है। चयनित शिक्षकों को 13 मई से 13 जून तक मध्याह्न भोजन योजना का प्रयोग के तौर पर खाते का संचालन करना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी चयनित शिक्षकों को एचडीएफसी बैंक में विद्यालय शिक्षा समिति सचिव के साथ पूर्व से संचालित संयुक्त खाता में संशोधन का आदेश निर्गत किया गया है। ऐसे में अब मध्याह्न भोजन योजना खाता का संचालन प्रधानाध्यापक के बजाय सहायक शिक्षक करेंगे।
बता दें शिक्षा विभाग के एसीएस सिद्धार्थ ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना से प्रधानाध्यापकों को मुक्त कर सहायक शिक्षकों को जिम्मेदारी देने का आदेश निर्गत किया था। आदेश के आलोक में राज्य मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी विनायक मिश्रा ने प्रखंड चयन का अधिकार जिला एमडीएम प्रभारी को सौंप दिया था। जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी ने नियमों को ताक पर रखकर मनमानी का परिचय देते हुए रजौली का चयन किया।