BlogCrimeState

भूसे में छिपाकर लाया जा रहा एक ट्रक शराब बरामद , चालक गिरफ्तार – नवादा |

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। कार्रवाई रजौली समेकित चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
बताया जाता है कि
ट्रक (निबंधन संख्या: JH09M1878) की तलाशी के दौरान मकई और भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब के कार्टून पाए गए। तलाशी प्रक्रिया के दौरान ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।


बरामदगी का विवरण:-
शराब की कुल मात्रा:- 3481.2 लीटर।
2. कुल बोतलें: 14,420।
3. शराब का प्रकार:-
मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 375 एमएल (190 कार्टून, प्रत्येक में 24 बोतल) = 1710 लीटर।
मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 180 एमएल (205 कार्टून, प्रत्येक में 48 बोतल) = 1771.2 लीटर।
अभियुक्त का विवरण:-
नाम: सुखवीर सिंह
उम्र: 30 वर्ष
पिता: स्वर्गीय गुरु चरण सिंह
पता: ग्राम समाना तेज कॉलोनी, छज्जू दाना पीर मोहल्ला, थाना समाना, जिला पटियाला, राज्य पंजाब।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब चौपारण, हजारीबाग, झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। उसने बताया कि यह काम सुमनदीप नामक व्यक्ति के निर्देश पर किया जा रहा था। अभियुक्त को नया मोबाइल और सिम नंबर देकर भेजा गया था, जबकि उसका मूल मोबाइल उससे ले लिया गया था।
सफल अभियान में 3481.2 लीटर अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है।
जिला प्रशासन इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाहन जांच दल का नेतृत्व श्री बब्लू कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया और जांच में सक्रिय सहयोग सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध श्री सौरभ कुमार, श्री राकेश कुमार और श्री अंकित कुमार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button