मतदाता सूची में छेड़छाड़ का मामला पहुंचा डीएम के पास – नवादा ।
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के ओरैना पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मतदाता सूची में छेड़छाड़ का मामला डीएम के पास पहुंचा है। पीड़ित मतदाताओं ने मतदाता सूची में सुधार होने तक चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की गुहार लगायी है।
पैक्स के 219 मतदाताओं का आरोप है कि आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि पूर्व के वर्ष 2019 के मतदाता सूची में किसी प्रकार का छेड़छाड़ न किया जाय। बावजूद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की मिलीभगत से पैक्स अध्यक्ष द्वारा द्वारा 219 मतदाताओं के नाम में जबर्दस्त छेड़छाड़ किया गया ताकि वैसे लोगों को मतदान से बंचित रखा जा सके।
पीड़ित मतदाताओं ने प्रमाण के रूप में वर्ष 2019 व वर्ष 2024 का मतदाता सूची उपलब्ध करा सुधार होने तक चुनाव पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का अनुरोध किया है।
वैसे पीड़ित मतदाताओं द्वारा सुधार नहीं होने पर पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है।