AdministrationBlogLife StyleState

जिलाधिकारी ने कृष्णा नगर महादलित टोला का किया निरीक्षण – नवादा ।

रवीन्द्र नाथ भैया ।

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने सदर प्रखंड, ददौर पंचायत की कृष्णा नगर महादलित टोला का निरीक्षण किया।
बता दें कि दिनांक 18.09.2024 को सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत कृष्णा नगर नदी तट पर बस्ती के झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिलाधिकारी द्वारा कृष्णा नगर महादलित टोला के पूरे बस्ती का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी परिजनों से फिडबैक प्राप्त किया समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। खाद्य आपूर्ति के बारे में निरीक्षण के क्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बताया कि चावल की गुणवत्ता खराब है। जिसकी जांच जिला पदाधिकारी ने की एवं अच्छे गुणवत्ता वाले चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षा संबंधित फिडबैक प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि कृष्णा नगर महादलित टोला में कार्यरत टोला सेवक एवं विकास मित्र को बच्चों को पढ़ाई के लिए उत्प्रेरित करें एवं बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग करें।
निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय कृष्णा नगर का निरीक्षण किया जहां बच्चे पढ़ते नजर आए। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को अच्छे से ज्ञान प्रदान करें ताकि बच्चे भविष्य में आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित अविभावकों को कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। कृष्णा नगर में आगजनी की घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा कि प्रशासन के द्वारा काफी सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा की राशि खाते में दे दी गयी है। बच्चों के पढ़ने का हक है। हमलोग को बच्चों को पढ़ाना आवश्यक है। शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण का अधिकार बच्चों का है।
उन्होंने सभी अविभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें ताकि भविष्य में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें। शिक्षित इंसान वस्तुतः समाज के लिए धरोहर है। पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार। शिक्षित होने पर किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए उत्साहित किया।
मौके पर अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश चौधरी, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव शंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर श्री आलोक रंजन, अंचल अधिकारी नवादा सदर श्री विकेश कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button