पिरौटा पोखर में पानी नहीं रहने से छठव्रतियों को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना – नवादा |
प्रशासन से पानी उपलब्ध कराने की मांग

रवि रंजन |
नवादा : जिले में चैती छठ की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। छठव्रतियों के घरों के साथ ही सूर्य मंदिरों की साफ सफाई के साथ रंगाई पुताई कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे में सूर्य मंदिरों के पास पूर्व से बने ताल – तलैयों में जल संकट की चर्चा जोरों पर है।
जिले के अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय से एक किलोमीटर पूरब – उत्तर पिरौटा का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास मत्स्य पालन विभाग का तालाब सूखा पड़ा है। उक्त तालाब के पास ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में वर्षों से चैत्र व कार्तिक मास में आयोजित होने वाले चतुर्दिवसीय छठ पूजा के अवसर पर दूर-दूर से छठव्रतियों का आना होता है।
इन सबों के अलावा प्रत्येक रविवार को कुष्ठ व चर्मरोग से व पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए श्रद्धालुओं का आना होता है। बावजूद तालाब में पानी नहीं रहने से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से छठव्रतियों की सुविधा को देखते हुए तालाब में पानी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है। ग्रामीणों का मानना है कि तालाब में पानी नहीं रहने से आने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वैसे ग्रामीणों द्वारा पानी का वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आपस में विचार विमर्श आरंभ किया गया है।