AdministrationBlogLife StylePoliticalState

11 फरवरी को मुख्यमंत्री आयेंगे नवादा – नवादा |

प्रगति यात्रा में अधिकारियों से लेंगे चल रही योजनाओं की जानकारी

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसका आगाज एक फरवरी से भागलपुर से होगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी को नवादा पहुचेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई स्थलों का निरीक्षण किया है।
वैसे स्थल अभी निर्धारित नहीं हुआ है। संभवतः जिले के गोविंदपुर प्रखंड में सीएम नीतीश कुमार के आने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का उद्देश्य जिले में सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कराना है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभाव का फीडबैक लेंगे।


विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनता के सीधे सवालों और सुझावों को जानेंगे। प्रगति यात्रा का मकसद राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। यात्रा से हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से नीतियां बनाने पर जोर रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक जिले में सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और आगामी योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और उन समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार की ओर से उठाये गये कदमों का भी प्रचार-प्रसार करेंगे.
संभावित स्थानों पर बढ़ीं गतिविधियां:-
सीएम की प्रगति यात्रा रोह में होना लगभग तय है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जिला प्रशासन के आला अधिकारी कौआकोल के सेखोदेवरा आश्रम, अकबरपुर आदि प्रखंडों में स्थान के लिए प्रयास किया हैं। डीएम रवि प्रकाश समेत अन्य अधिकारी सीएम के कार्यक्रम की घोषणा के बाद तैयारी को लेकर अलर्ट हो चुके हैं। इसका प्रभाव गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button