रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नवादा- वारिसलीगंज रेलवे ट्रैक से मसुदा गांव के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौत कैसे हुई इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि अहले सुबह रेलवे लाइन पर शव पर नजर पड़ते ही गांव में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
शव को देखने से ऐसा लगता है मानो हत्या कर शव आत्महत्या का रुप देने के लिए रेलवे लाइन पर रख दिया हो। सूत्रों के अनुसार शव मसूदा गांव के किसी महतो परिवार के दामाद का प्रतीत होता है। बावजूद गांव के लोगों के मुंह नहीं खोलने से पुलिस के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पुलिस शव के दावेदार की प्रतीक्षा कर रही है।