BlogCrimeState

पुल के नीचे कचड़े से भरे नाले में फेंक दिया था नवजात का शव, कुत्ते नचते पड़ा नजर – नवादा |

जिले में मानवता शर्मशार होती नजर आई । नवजात शिशु को कुत्ते नोच रहे थे, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। हर कोई नवजात को जन्म देने वाली मां को कोसता नजर आया। अपनी करतूत का सजा नवजात को देने वाले कलयुगी मां ने नवजात को पुल के नाले में फेंक दिया था, जहां आवारा कुत्ते उसे नोच रहे थे।
शव को किया गया दफन:- पास से गुजर रहे एक शख्स की नजर नवजात के शव पर गई जिसे कुत्ते नोच रहे थे। शख्स पुल के नीचे गया और उसने शव को वहां से उठाया और उसे उठाकर दफन कर दिया।
घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के महादेव मोड के पास की है। स्थानीय मशान साव ने कहा कि देखने वालों की भीड़ लगी थी लेकिन किसी ने नवजात को मिट्टी नहीं दी। पास से वह गुजर रहे तो नाले में उतरकर नवजात के शव को निकाला और कपड़े में लपेटकर उसे मिट्टी में दफन कर दिया।
“पुल के नीचे नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे, आसपास से गुजरने वाले लोग उसे देख रहे थे लेकिन किसी ने भी शव को वहां से उठा कर उस पर मिट्टी नहीं डाली। शव को पुल के नीचे से उठाया, फिर कपड़े में लपेट कर दफन कर दिया.”-स्थानीय
अवैध नर्सिंग होम की करतूत:- भीड़ ने कहा कि यह करतूत पास में आधा दर्जन अवैध रूप से संचालित किसी नर्सिंग होम की है। रात के अंधेरे में गर्भपात कर नवाजत को यहां फेंक दिया जाता है। अवैध नर्सिंग होम संचालक अबॉर्शन से मोटी रकम कमाते हैं और जन्मे बच्चे को इधर-उधर फेंक देतें हैं। जिसपर किसी की नजर पड़ी तो कोई गोद ले लेता है अथवा अनाथालय में भेज दिया जाता है। जिसपर नजर नहीं पड़ी उसे आवारा कुत्ते नोचकर खा जाते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button