जनता दरबार में 16 आवेदकों की समस्याओं को ज़िलाधिकारी ने सुना – नालंदा ।
समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
रवि रंजन ।
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।
हरिओमपुर ग्राम के आवेदक विद्या भूषण प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन से संबंधित खातों का परिमार्जन कर ऑनलाइन अंकित किया जाय ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निवारण हेतु लोक शिक़ायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि मेरे रैयती जमीन गलत तरीके से बेचा गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी रहुई को निर्देशित किया गया है ।
आवेदिका किरण देवी द्वारा बताया गया कि द्वारा मेरे पति के मृत्यु हो जाने से बैंक लोन चुकाने में असमर्थ हूं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु बैंकिंग शाखा प्रभारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है ।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।