भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा- नालंदा ।
रवि रंजन।
नालंदा : भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा ।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन हेतु साफ-सफाई/ विधि व्यवस्था /यातायात सुविधा / लाइटिंग/सांस्कृतिक कार्यक्रम /रंगोली/ पेंटिंग प्रतियोगिता/ पेयजल/ शौचालय / आदि की समुचित व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए ।
कुंडलपुर महोत्सव के बारे में कुंडलपुर समिति के मंत्री विजय जैन ने बताया कि भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपर महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन माननीय राज्यपाल बिहार करेंगे ।
ये दो दिवसीय महोत्सव है प्रातः काल रथ सजा कर हम निकालते हैं उसके बाद भगवान की प्रतिमा जो बिराजमान हैं उनका अभिषेक करते हैं जिसमे दूध , दही , घी , लाल चंदन आदि से भगवान के मस्तक का अभिषेक करते है ।
भगवान महावीर जन जन के है अहिंसा किसी एक से संबंधित नही है । भगवान महावीर चुकी छत्रिय थे और जैन धर्म छत्रिय का धर्म है और जिसने अहिंसा को अपनाया बो महावीर के अनुयाई हैं ।