नव वर्ष पर पर्यटकीय स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने को ले जिला पदाधिकारी ने की अपील – नवादा |
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने जिलेवासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए महत्वपूर्ण अपील जारी की है।
उन्होंने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर जिले के प्रमुख रमणीय स्थलों जैसे ककोलत जलप्रपात, फुलवरिया डैम, शेखोदेवरा आश्रम, कोल महादेव डैम, नारदीगंज प्रखंड के हड़िया पंचायत का तालाब, वारसलीगंज स्थित अपसढ तालाब, संकट मोचन मंदिर, नारद: संग्रहालय, और दिगंबर जैन मंदिर गोनावां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पूजा-अर्चना और पिकनिक मनाने आते हैं।
जिला पदाधिकारी ने इन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करते हुए थर्मोकोल, प्लास्टिक आदि कचरे के अनुचित निस्तारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति इन सामग्रियों को यत्र-तत्र फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
स्वच्छता के लिए दिशा-निर्देश:-
1. सभी पर्यटक कूड़ा-कचरा केवल डस्टबिन में डालें।
2. रमणीय स्थलों पर कचरा न फेंकें और इन्हें स्वच्छ बनाए रखें।
3. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इन स्थलों के आसपास डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
साथ ही, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इन महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास फ्लैक्स और अन्य माध्यमों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जाएं।
पर्यटकों और जिलेवासियों से अपील:-
जिला पदाधिकारी ने पर्यटकों और जिला निवासियों से अपील की है कि रमणीय स्थलों और जिले को स्वच्छ रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सुंदरता बनाए रखने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।