AdministrationBlogState

मनरेगा में भ्रष्टाचार की पोल खोलने का पंस पति का आडियो वायरल – नवादा |

जेसीबी से कराये जा रहे कार्य की नहीं हुई जांच

नवादा :  जिले में मनरेगा में फैला भ्रष्टाचार अब छप्पर चढ़कर बोलने लगा है। हालात यह है कि सोशल मीडिया व अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद कार्रवाई तो दूर जांच तक करना अधिकारी मुनासिब नहीं समझते। ऐसे में मनरेगा लूट व अबैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना हुआ है।
ताज़ा मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड बुधौली पंचायत का है। पंचायत समिति द्वारा मनरेगा से कार्य मजदूरों के बजाय जेसीबी से कराये जाने की शिकायत पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने डीएम से लेकर तमाम अधिकारियों से की। लेकिन हुआ वहीं ढाक का तीन‌ पात।
जब सूचना पंस पति को मिली तब उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी वह भी चौंकाने वाला मिला। पंस पति का वायरल वीडियो अगर आप सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।
इसके कुछ दिन पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड शाहपुर पंचायत मनरेगा से संबंधित मजदूरों की खबरें प्रकाशित हुई। तस्वीरें खुद बयां कर रही है कार्यरत मजदूर नहीं बल्कि संपन्न किसान व नौकरी पेशे वाले हैं। कार्य तो कहीं कराया ही नहीं बावजूद राशि की निकासी करा ली गयी। फिर विकास की बात ही बेमानी है।
अब जब एकबार फिर आडियो वायरल हो रहा है जांच हो भी पायेगी इसकी संभावना कम ही है। क्योंकि पूर्व का अनुभव यही कहता है। लेकिन हम तो ठहरे चौकीदार, मेरा काम ही लोगों को जगाना है सो हम चौकीदारी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button