AdministrationBlogState
बालिका दिवस पर प्लस टू के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नाट्य प्रस्तुति की – धमदाहा पूर्णिया |

धमदाहा / पूर्णिया : प्रोजेक्ट बालिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया । बालिका दिवस पर विद्यालय के शिक्षिका सोनी कुमारी ने शिक्षा के महत्व को बताया और विशेष चर्चा किया व बच्चियों को आगे की पढ़ाई को करने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में वर्ग नेवी कक्षा की बालिका के द्वारा ” बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” थीम पर सुंदर नाट्य प्रस्तुति की जिसमें,मोना, उजाला,श्वेता, मोना भारती, दिव्यांका एवं दिव्यानी ने भाग लिया। कार्यकम का समापन पिरामल फाउंडेशन के अनीस गुप्ता द्वारा बच्चियों को माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई पूरी करने की शपथ दिलाकर की गईं।