हिंदू नववर्ष के अवसर पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शहर में किया पथ संचलन – नवादा |

रवि रंजन |
नवादा : जिले में आज यानी रविवार को हिंदू नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से पथ संचलन निकालकर शहर में भ्रमण किया और पुनः कार्यालय में जाकर स्थगित कर दिया।
बता दें कि हिंदू नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर मानव के अलावा प्रकृति भी नववर्ष का स्वागत कर रही होती है। इस दौरान ऋतुराज बसंत प्रकृति को अपने गोद में ले चुके होते हैं। नववर्ष को बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं।
हिंदू नव वर्ष का पहला पर्व चैत्र नवरात्र और पूरी पड़वा होता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था।
नववर्ष के साथ विक्रम संवत का नया साल शुरू होता है। इस तिथि को उगादि तिथि भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन से सतयुग और देवी शक्ति की पूजा की शुरुआत हुई थी। हर साल हिंदू नववर्ष में कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाया जाते हैं, जिनका विशेष महत्व है।