जलापूर्ति योजनाओं की जांच को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न – बेतिया।
समाहरणालय सभाकक्ष में पेयजल एप के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं की जांच के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी मुख्य बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी कि कैसे एप को डाउनलोड करना है, कैसे पासवर्ड प्राप्त होगा एवं कैसे एप के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण करना है।
प्रशिक्षण शिविर को निर्देशित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी, सुमित कुमार ने कहा कि प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के आदेश के आलोक में शीघ्र ही सभी ग्रामीण क्षेत्रों के जलापूर्ति योजनाओं का ऑनसाइट निरीक्षण कर फोटो सहित पेयजल एप के माध्यम से रियल टाईम रिपोर्ट प्रतिवेदित करना है।
उन्होंने निर्देश दिया कि यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं उनके सहायक अभियंताओं, आईटी मैनेजर के द्वारा अच्छे तरीके से ट्रेनिंग दी गयी है। सभी तरह के संशय को दूर कर दिया गया है। सभी अधिकारी जलापूर्ति योजनाओं की जांच करते हुए संबंधित एप पर प्रॉपर तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया कि जलापूर्ति योजनाओं की जाँच विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो, इसे सुनिश्चित कराएंगे। इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे।