हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद
-आरोपी का पूर्व में रहा है नक्सलियों से संबंध
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थानान्तर्गत मुरहेना गांव में जमीनी विवाद को ले महिला को धारदार हथियार से हमला कर शनिवार की देर शाम हत्या मामले में मृतक के पति के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था । पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था व संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
गठित एसआईटी द्वारा आसूचना संकलन कर सलिप्त अभियक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में मुख्य अभियुक्त को रजौली थाना क्षेत्र के गागन खुर्द स्थित उसके घर से एवं अन्य 02 अभियुक्तों को अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहसिंघना गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उन्हें थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ की गई।
पुछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उनके और वादी पक्ष के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इस संबंध में अभियुक्त पक्ष के द्वारा माननीय न्यायालय में टाइटल सूट भी किया गया है।
घटना के दिन रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहवाचक में वादी पक्ष के लोग खेत में काम कर रहे थे। शाम के करीब जब अभियुक्त पक्ष मोटर का लाइन देने हेतु खेत में आए तो पूर्व के विवाद को लेकर दोनों पक्ष में फिर से विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में अभियुक्त पक्ष द्वारा धारदार हथियार से महिला पर वार किया गया जिससे इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। तलाशी के क्रम में पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर से एक अवैध देसी कट्टा देशी थर्नट 01 जिंदा कारतूस 01 खोखा 03 जब्त किया गया । उक्त मामले में रजौली थाना में अलग से आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुछताछ उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार लोगों में उमा शंकर यादव पिता चरितर यादव ग्राम गागन खुर्द थाना रजौली जिला नवादा। आपराधिक इतिहास उमा शंकर यादव रजौली थाना कांड संख्या 02/2003 धारा 364/302 IPC आपराधिक इतिहास होने की सुचना है। अभिषेक यादव उम्र 20 वर्ष पिता उमा यादव ग्राम गागन खुर्द थाना रजौली जिला नवादा, मीणा देवी उम्र 45 वर्ष पति उमा यादव गागन खुर्द थाना रजौली शामिल है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, देशी कट्टा 01, देशी थर्नट 01, जिंदा कारतूस 01 एवं खोखा 03 बरामद किया गया है। वैसे अपराधी की सांठगांठ पूर्व में नक्सलियों से रहा है।