ऑपरेशन मुस्कान के तहत कतरिसरय पुलिस ने सात लोगो का खोया मोबाइल बापस दे लायी मुस्कान – नालंदा |
संतोष कुमार |
कतरीसराय : ऑपरेशन मुस्कान के तहत कतरीसराय पुलिस ने सात लोगों का खोया हुआ मोबाइल वापस कर के सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दिया बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र में लगभग एक साल पहले जिन जिन लोगों का मोबाइल गुम हो गया था। तथा उनके द्वारा स्थानीय थाने में मोबाइल गुम होने कि सुचना दर्ज कराया गया था वैसे लोगों को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद कर पृड़ित व्यक्तियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने सात लोगों को मोबाइल जांच के बाद हस्तगत कराया जिसमें स्थानीय थाना क्षेत्र के भैदी गांव निवासी रामकुमार,बरीठ गांव निवासी विकास चौधरी, अहियाचक निवासी बिरेंद्र कुमार,मिचायगंज निवासी ईश्वर पंडित, मायापुर निवास रत्न राज कुमार, वहीं नवादा जिला के कोसथुआ गांव निवासी विरेन्द्र कुमार तथा धेवधा गांव निवासी योगेन्द्र पासवान का नाम सामिल है सात लोगों को जांच के बाद मोबाइल वापस कर दिया गया है ।
इस संबंध में मोबाइल गुम होने वाले लोगों का कहना है कि हम लोग अपने मोबाइल वापस मिलने कि आश छोड़ चुके थे किन्तु कतरीसराय थाना से फोन पर बताया गया कि मोबाइल बरामद कर लिया गया है। अपना पहचान पत्र देकर मोबाइल ले जा सकते है। इस तरह कि बात सुनकर हमें खुशी हुई है। अपना मोबाइल भी हमें मिला गया इस के लिए हमलोग तहेदिल से कतरीसराय पुलिस का शुक्रगुजार हैं।