
रवि रंजन ।
नूरसराय : प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के तहत युवा उद्यमी बन बन रहे हैं। इस योजना के तहत पीएनबी सोहसराय शाखा से ऋण लेकर नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव में अमित कुमार ने मिठाई फैक्ट्री पांडेय जी मिष्ठान की स्थापना की।
जिसका उद्घाटन सोमवार को पीएनबी सोहसराय के शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद ने किया। प्रबंधक ने बताया कि सरकारी योजना के तहत उनकी शाखा द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 30 प्रतिशत का अनुदान है। मिठाई फैक्ट्री से कई लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही गांव में उद्योग का विकास होगा।
संचालक अमित कुमार ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में सभी तरह की शुद्ध मिठाइयां बनेगी। जो बाजार से काफी सस्ती होगी। क्वालिटी से समझाैता नहीं होगा। रसगुल्ला, गुलाब जामून, काजू कतली समेत सभी तरह की मिठाई बनाई जाएगी। शादी-ब्याह व अन्य मौके पर नागरिक उनके यहां से सस्ते दर पर खरीदारी कर सकते हैं। उद्घाटन के मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।