BlogLife StyleState

नयी दिशा परिवार का 29वाँ स्थापना दिवस समारोह, 11 विशिष्ट लोगों को बिहार गौरव अवार्ड – पटना |

रवि रंजन |

पटना,  जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रित स्वयंसेवी संस्था ‘ नयी दिशा परिवार’ का 29वां स्थापना दिवस समारोह आज शनिवार को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुंआ में आयोजित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी कमलनयन श्रीवास्तव के जीवन पर आधारित पुस्तक “एक और दधीचि – कमलनयन श्रीवास्तव “का लोकार्पण विधासभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री यादव ने कहा कि कमलनयन श्रीवास्तव ऐसे इंसान है जो जिद्दी किस्म के हैं, जो कुछ करना चाहते हैं, ठान लेते है, उसे करके ही दम लेते है। उन्होंने उनको शुभकामना दी कि 100 साल जीवित रहे, हमसे भी अधिक जीएं। उनके सारे संकल्प पूरा हों और आगे भी समाजसेवा करें, ऐसी शुभकामना देता हूं।मुख्य अतिथि के तौर पर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि कमलनयन श्रीवास्तव के जीवन से आज की और भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने की। उन्होंने कहा कि नई दिशा परिवार संस्था का आज 29बा स्थापना समारोह है, मैं शुरू से जुड़ा रहा हूं । युवा और नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के काम में संस्था लगी है जिसमें कार्यक्रम आयोजित करना, प्रतिभाओं को सम्मानित करना और बच्चों को सर्वांगीण विकास से जोड़ना संस्था का मूल कार्य रहा है। उन्होंने कमलनयन श्रीवास्तव की तारीफ करते हुए कहा कि सचमुच दधीचि हैं। जिस शायर को बिहार के लोग लगभग भूल गए उनको भी कमलनयन श्रीवास्तव ने सदैव याद किया। आज इनके प्रयास से ही नियमित उनके मजार पर चादरपोशी की जाती है और उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । उन्होंने कहा कि कमलनयन श्रीवास्तव एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहे हैं। मैं समझता हूं कि उनपर लिखी पुस्तक एक और दधीचि पीढ़ियों को लाखों साल तक उनकी कीर्तिया याद दिलाएगी, प्रेरणा देगी ।
विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद में कमलनयन श्रीवास्तव को एक संघर्षशील इंसान बताया और कहा कि समाजसेवा के लिए हमेशा आगे बढ़कर उन्होंने काम किया है। मैं उनके लंबे जीवन की कामना करता हूं।ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कमलनयन श्रीवास्तव की पुस्तक उनके जीवन और उनके आदर्श को आने वाले पीढ़ियों को सदैव याद दिलाती रहेगी। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने पुस्तक के बेहतर संपादन और शीर्षक के लिए डॉ आरती कुमारी की पूरी-पूरी प्रशंसा की।कवयित्री डा. आरती कुमारी को “एक और दधीचि – कमलनयन श्रीवास्तव ” पुस्तक के संपादन के लिए सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भगवती प्रसाद द्विवेदी, डॉ अनिल सुलभ, डॉ आरती कुमारी, डॉ नीलम श्रीवास्तव, मधुरेश नारायण, प्रेम किरण, श्रीमती आराधना प्रसाद, डॉ सुनील कुमार उपाध्याय ने अपनी अपनी कविताएं पढ़ीं।नई दिशा परिवार के 29वे स्थापना दिवस पर सम्मान , अलंकरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें 11 लोगों को बिहार गौरव से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मां देवपति मेमोरियल अवार्ड से श्रीमती तरुणा राय को, बिहार गौरव अवार्ड से कुमार देवांशु, रमेश कुमार, संजीव यादव, डॉक्टर ज्योति प्रकाश, मीना कुमारी परिहार, राजीव कुमार, सुमेधा पाठक, सागरिका राय, डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा, इंजीनियर रूपेश कुमार, राकेश कुमार एवं प्रेम कुमार शामिल है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष सी. प्रसाद मोदी ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक सचिव राजेश राज किया किया। संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।पटना की उप महापौर श्रीमती रेशमी चन्द्रवंशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिसमें बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button