सोशल मीडिया पर डायलॉगबाजी करना पड़ा भारी, लोगों ने जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल – नवादा |

नवादा : जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को कुछ लोग लात-घूंसे से बेरहमी से पीट रहे हैं। जिस युवक की पिटाई हो रही है, उसपर सोशल मीडिया पर भौकाल टाइट करने के चक्कर में अपने इंस्टाग्राम पर छपरी डायलॉगबाजी के आरोप लगाए जा रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो हिसुआ थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी हाई स्कूल के पास का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के नाला पर मोहल्ले के छोटू चौधरी पिता श्री चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर डायलॉगबाजी की है। युवक द्वारा बनाया गया वीडियो उसे महंगा पड़ गया।
इलाके के कुछ युवकों को इस युवक की करतूत नागवार गुजरी और उसे खोजकर बेरहमी से लात-घूंसे से पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक ने SC-ST थाना पहुंचकर हिसुआ, माया बीघा के तनु सिंह समेत 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ बेरहमी से मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है।
युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह का वीडियो वायरल की है। बता दें कि युवाओं के एक वर्ग को गजब की सनक चढ़ी है और वे सोशल मीडिया पर भौकाल टाइट करने के लिए इस तरह के वीडियो लगातार बना रहे हैं।