BlogCrimeState

एसपी ने रात में सड़कों पर उतरकर अपराध और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा – नवादा |

तीन घंटे चले अभियान में 5 लाख 68 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया
-58 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

जिले में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी अभिनव धीमान ने खुद मोर्चा संभाला। रात में सड़कों पर उतरकर उन्होंने जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की । शाम 6 बजे से 9 बजे तक चले इस विशेष अभियान में 3182 वाहनों से 5 लाख 68 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। तीन बाइक जब्त की गईं। इसके अलावा देसी-विदेशी शराब बरामद हुई।
58 अपराधी गिरफ्तार:-
एसपी धीमान के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ छापेमारी की। इसमें लगभग पांच दर्जन वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 58 अपराधियों को भी पुलिस ने धर दबोचा। सभी थानों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा करने की कोशिश की।
एसपी की कार्रवाई से हड़कंप:-
पुलिस की इस कार्रवाई से बिना कागजात और नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया। चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाकर पुलिस ने दर्जनों वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान कई वाहनों से जुर्माना वसूला गया। सड़क से गुजरने वाले ज्यादातर दोपहिया वाहनों की डिक्की और जरूरी कागजातों की भी जांच की गई।
काटा गया चालान:-
एसपी धीमान ने ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए खुद सड़कों पर नजर रखी। पुलिस बल के साथ मिलकर उन्होंने वाहन जांच अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान वाहनों के जरूरी कागजातों के अलावा हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, नंबर प्लेट जैसी चीजों की भी जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने वाले कई वाहनों का चालान काटा गया।
बाइक वाले हेलमेट जरूर पहनें:-
एसडीपीओ ने बताया कि आजकल सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं। इसका मुख्य कारण है लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और हेलमेट नहीं पहनते।
उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे घर से निकलने से पहले अपने वाहन के कागजातों की जांच जरूर कर लें। मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी है। कई लोग हेलमेट साथ रखते हैं, लेकिन उसे पहनने के बजाय हाथ में या बाइक पर लटकाकर चलते हैं। हेलमेट आपकी जान बचाता है, इसलिए इसे पुलिस के चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button