डीएम के जनता दरबार में बढ़ने लगी फरियादियों की भीड़ – नवादा |
कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। उनके द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया।
उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जनता दरबार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का निष्पादन वहीं कर दिया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की।
जनता दरबार में अंचल-नारदीगंज, पंचायत-कोशला, ग्राम-रामे के आवेदनकर्ता अनिल प्रसाद द्वारा जमीन से संबंधित शिकायत की जिसे जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी नारदीगंज को सुलह के लिए भेजा। अंचल-मेसकौर, पंचायत-बिजु विगहा, ग्राम-मेढ़कुरी के ग्रामीण जनता द्वारा शिक्षक की अनियमित नियुक्ति के संबंध में शिकायत की, अवर निबंधन कार्यालय, रजौली के शबाना खातुन द्वारा पदस्थापन के संबंध में, स्वास्थ्य केन्द्र, नवादा, वार्ड नं0-15 के रंजु देवी द्वारा आशा के पद पर पुनः पदस्थापन के संबंध में, इसी तरह अन्य आवेदनों को लेकर आवेदनकर्ता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की। जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट निष्पादन किया एवं अन्य आवेदनों को उन्होंने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।