
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाइक चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 173/25 दिनांक 10/04/25 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त अर्जुन चौहान पिता गजाधर चौहान ग्राम लक्ष्मीपुर थाना अकबरपुर जिला नवादा को गिरफ्तार कर लिया।
अकबरपुर थाना कांड संख्या 77/25 दिनांक 17/ 02/ 25 धारा- 30 (ए ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित चौधरी पिता गोविंद चौधरी ग्राम देवरा थाना अकबरपुर जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अभिव्यक्ति को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के तीन मोटरसाइकिल ग्राम मोहनपुर एवं अकबरपुर से बरामद किया गया एवं चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति सोनू कुमार पिता उपेन्द्र यादव ग्राम मोहनपुर व पवन कुमार पिता सुरेश यादव ग्राम लोहसिंघना दोनों थाना अकबरपुर जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अकबरपुर थाना कांड संख्या 175/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।