BlogCrimeState

दारोगा ने सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, दुल्हन ने खोल दिया अय्यासी का पोल – नवादा |

दोनों की शादी कलह में बदल गयी, जानिए क्या है मामला…

नवादा : जिला पुलिसबल में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने आपस में शादी रचायी। नगर के शोभ मंदिर में विवाह हुआ लेकिन उसके तत्काल बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया।
एक ही थाना में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच का यह विवाद है। महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है। दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी छिड़ गया। दारोगा ने अपनी नवविवाहित पत्नी को थप्पड़ तक जड़ दिया।
महिला सिपाही और दारोगा की किचकिच वाली शादी:-
नगर के शोभनाथ मंदिर में हाई वोल्टेज ड्रामा एक शादी के दौरान चला। दो पुलिसकर्मियों की शादी हो रही थी। महिला सिपाही और दारोगा ने प्रेम-विवाह किया था। दारोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भरा लेकिन उसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गयी। मामला इतने पर ही नहीं रूका, बहस के बाद दोनों बाहर निकले और दारोगा ने अपनी पत्नी महिला सिपाही को जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया। थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने लगी। कई लोग इस दौरान वहां मौजूद थे।
हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला सिपाही ने कैमरे के आगे युवक की सारी करतूत बताकर पोल खोल दी।
वायरल वीडियो का एक हिस्सा:-
प्रेग्नेंट किया तो महिला सिपाही ने केस दर्ज किया, एसपी ने शादी की दी इजाजत
महिला सिपाही ने कैमरे के आगे बताया कि अनि सचिन दो साल से उसके साथ था। उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । जब प्रेग्नेंट हो गयी तो युवती ने इसके खिलाफ FIR किया। जिसके बाद शादी के लिए राजी हुआ। महिला सिपाही ने बताया कि आवेदन देने पर एसपी ने इस शादी की अनुमति दी।
महिला सिपाही ने बताया कि सचिन उसे लेकर मंदिर आया लेकिन यहां मीडिया को देखकर भड़क गया। वो गुपचुप तरीके से शादी करना चाहता था।
दिया धमकी :-
महिला सिपाही ने रोते हुए बताया कि सचिन ने सिरियस होकर यह शादी नहीं की है। वो उसे अब छोड़ देगा। सचिन कह रहा है कि वो दूसरी शादी भी करेगा। धमकी दे रहा है कि पत्नी के रूप में तुम्हें नहीं रखेंगे और जान मरवा देंगे।सिंदूर देने के बाद अब उसे इस हाल में होते हुए भी पीट रहा है।
मौके पर मौजूद कई लोग दारोगा पर भड़क गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला सिपाही दारोगा के घर बहू बनकर जाने की जिद पर अडी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button