नवादा-पावापुरी रेलखंड पर 10 अरब सात करोड़ 58 लाख रुपये होंगे खर्च – नवादा ।
रेल मंत्रालय की अनुमति के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ
-तेजी से चल रहा अंतिम सर्वे का कार्य
रवीन्द्र नाथ भैया ।
जिले के किऊल-गया रेलखंड से नवादा और पटना के बीच जल्द ही सीधी रेलवे सेवा आरंभ होने वाली है। इससे न केवल इन दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि पावापुरी जैसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल तक पहुंचना भी आसान हो जायेगा।
रेलवे ने इस नये रेलमार्ग के सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये आवंटित किये हैं और काम की प्रक्रिया तेजी से आरंभ हो गयी है। वर्तमान में नवादा से बिहारशरीफ या पटना तक कोई सीधी रेललाइन नहीं हैं।
यात्रियों को नवादा से तिलैया जंक्शन, राजगीर होते हुए बिहारशरीफ-पटना होते हुए घुमावदार मार्ग से जाना पड़ता है। लेकिन, आनेवाले समय में नवादा स्टेशन से सीधे पावापुरी रोड स्टेशन तक नयी रेललाइन बिछाई जायेगी, जिससे इस दूरी को कम किया जा सकेगा।
नयी रेललाइन की परियोजना और सर्वे पहले 2021 में इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वेक्षण (प्राइमरी सर्वे) किया गया था, लेकिन अब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे एफएलसी करने की योजना पर काम शुरू किया गया हैं। सर्वे के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जायेगी। सर्वे को तीन महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य हैं। डीपीआर बनने के बाद, रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। 36.6 किलोमीटर की नयी रेललाइन प्रस्तावित रेल मार्ग की कुल लंबाई 36.6 किलोमीटर होगी, जो नवादा स्टेशन से शुरू होकर पावापुरी रोड स्टेशन तक जायेगी। इस रेलमार्ग का निर्माण होने पर यात्रा का समय कम होगा और यह मार्ग यात्रियों के लिए सीधा और सुविधाजनक होगा, इससे लोगों को पटना जाने में सहूलियत मिलेगी। पहले किये गये सर्वे के अनुसार इस परियोजना पर लगभग 10 अरब सात करोड़ 58 लाख 70 हजार रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
हालांकि नए सर्वे में लागत बढ़ने की उम्मीद हैं। महत्वपूर्ण स्टेशन और ढांचागत सुविधा:- इस नयी रेलवे लाइन में कुल पांच स्टेशन होंगे। नवादा के बाद समाय जबकि नालंदा जिले में आदमपुर स्टेशन, नानंद स्टेशन बनाये जायेंगे। आदमपुर और समाय क्रॉसिंग स्टेशन होंगे, जबकि मुख्य रेलवे स्टेशनों के रूप में नवादा और पावापुरी रोड कार्य करेंगे। इस मार्ग में दो बड़े पुल, 46 छोटे पुल, 11 रोड अंडरब्रिज और दो तीखे मोड़ होंगे।
जैन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत :- यह रेल लाइन पावापुरी जैसे जैन तीर्थ स्थल तक पहुंच को सरल बनायेगी, जिसका जैन समुदाय लंबे समय से इंतजार कर रहा है। जैन श्रद्धालु वर्षों से पावापुरी तक रेलवे सुविधा की मांग कर रहे हैं, और इस नयी रेललाइन के बन जाने से उनका यह सपना पूरा हो सकेगा।
कहते हैं पदाधिकारी:- नवादा से पावापुरी रोड रेलवे स्टेशन तक सर्वे हो चुका है। बहुत जल्द उच्च अधिकारियों के द्वारा फाइनल हो रहा है। नयी रेललाइन के बन जाने से नवादा वासियों को बिहारशरीफ और पटना जाने में सहूलियत मिलेगी। तारकेश्वर चौधरी, सीनियर अभियंता रेलवे नवादा!
कहते हैं सांसद :- सर्वे के काम को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक दो दिन पहले की गयी है। सर्वे की रिर्पोट के आधार पर रेल मंत्रालय से मंजूरी ली जायेगी। इसके बाद निर्माण की प्रक्रिय होगी। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। विवेक ठाकुर, सांसद, नवादा।