जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में तीन दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता – राजगीर ।
सतेंद्र कुमार ।
राजगीर : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में 26 जुलाई को संभागीय स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेश राम डिप्टी कमिश्नर मुख्य ट्रेजरी ऑफिसर ने झंडातोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर पटना रीजन के चार क्लस्टर पटना ,वर्धमान, रांची और कटिहार क्लस्टर के बच्चे इस रीजनल लेवल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लिए
इसमें अंडर 14 अंडर 17 और अंदर 19 तीन कैटेगरी के बच्चे भाग लेंगे यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी और इसमें एक टीम का गठन किया जाएगा जो नेशनल लेवल पर हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।प्राचार्य श्रीमती सुषमा वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की उपलब्धियां को बताया और कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है। पटना रीजन ने क्लस्टर, रीजनल और पिछले साल नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता कराने का मौका दिया मुख्य अतिथि के द्वारा मशाल जलाकर रिले का आरंभ किया गया ।
प्रत्येक क्लस्टर से 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता को कराने के लिए ऑफिशल विक्की कुमार, वरुण कुमार ,संतोष कुमार वर्मा, रतन कुमार गुप्ता, बाबुल कुमार, सपना कुमारी, प्रियंका कुमारी ,रिमझिम कुमारी के द्वारा राउंड रोबिन लीग के आधार पर कराया जाएगा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ मुख्तार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।