
नवादा : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है । प्रशासन के द्वारा सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। हाल के दिनों में सांसद विवेक ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया था। यातायात पुलिस ट्रेफिक नियमों की जानकारी देने में लगी है, बावजूद वाहन चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते, जिससे आए दिन जिले के किसी न किसी सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है।
ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नवादा-वारिसलीगंज पथ पर मंजौर गांव पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने विपरित दिशा से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गड़ेरी बिगहा गांव निवासी रामदेव पाल का 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और वारिसलीगंज-नवादा पथ को जाम कर दिया। सूचना बाद दलबल के साथ पहुंचें थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिन्हा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में लग गये ।
एफएसएल टीम को घटना की सूचना दिया गया। सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने कई प्रदर्श को एकत्रित कर जांच के लिए साथ ले गई।
बताया जाता है कि चंदन अपनी बाइक से मंजौर गांव स्थित सीएसपी से रूपये निकालने के लिए आ रहा था, तभी सीमेंट लदा ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने मिल्की गांव के पास भाग रहे ट्रेक्टर को पकड़ लिया। चालक भागने में सफल रहा।
मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।