एसपी ने कई थानेदारों को किया इधर से उधर लेकिन छोड़ा कई सवाल – नवादा |
नयायालय द्वारा लगाये गये जुर्माने के आरोपियों पर बन गये मेहरबान

नवादा : जिले के पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने पटना के एसएसपी की तर्ज पर एक साथ व्यापक पैमाने पर कई थानेदारों को इधर से उधर कर दिया। ऐसा उन्होंने अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से किया है। लेकिन ऐसा हो सकेगा इसमें संदेह है।
स्थानांतरित किये गये कई गालीबाज हैं तो कई पर न्यायालय ने कर्तव्यहीनता का आरोप लगा जुर्माना लगा रखा है, बावजूद उन्हें थाने की कमान थमाई है। ऐसा कर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना संभव है क्या? यह सवाल पूछा जाने लगा है।
अब सबसे बड़ा सवाल ऐसे लोगों पर जिन पर न्यायालय ने कर्तव्यहीनता का आरोप लगा जुर्माना लगा रखा है थानेदार के काबिल हैं क्या? उनके विरुद्ध कार्रवाई न कर थाना का कमान सौंपना कहां का न्याय है?
जब कोई नागरिक न्यायालय से सजायाफ्ता हो जाता है तो उसे चुनाव लड़ने से बंचित कर दिया है। फिर जब कोई थानेदार या पुलिस पदाधिकारी पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगा न्यायालय जुर्माना लगाता है तब उसके विरुद्ध कार्रवाई के बजाय पुरस्कृत किया जाना कहां तक न्यायोचित है? ऐसे में अपराध व अपराधियों पर लगाम लग पाना संभव है क्या? सवाल पूछा जाने लगा है।